एप डाउनलोड करें

शांतिदेवी की स्मृति में साढ़े चार सौ छात्र छात्राओं के लिए स्कूली बैग वितरित

राजसमन्द Published by: suresh bhat Updated Sun, 02 Jul 2017 09:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सांगठकला । उपखंड अधिकारी राजेंद्रप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि जब एक से ज्यादा लोग मिलकर कोई कार्य करते हैं, तो उसकी सफलता भी उतनी ही सुनिश्चित रहती है। शैक्षिक, प्रशैक्षिक व समाजोत्थान के लिए भी सरकार के साथ जनसहभागिता आवश्यक है, तभी गांव-ढाणी का समग्र विकास भी संभव है। वे सांगठकला पंचायत में ग्राम विकास व शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सरपंच भैरूलाल जोशी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल आदि सुविधाओं के लिए लोग सहभागी बनने लगे हैं। इसके बाद शांतिदेवी की स्मृति में भामाशाह श्यामलाल बागोरा द्वारा करीब साढ़े चार सौ छात्र छात्राओं के लिए स्कूली बैग एसडीएम के हाथों वितरित किए गए। साथ ही इसी तरह विद्यालय व गांव के अन्य विकास कार्यों में भी जनसहभागिता के लिए आगे आने का ग्रामवासियों से आह्वान किया। इस दौरान तहसीलदार गजानंद जांगीड़, पूर्व सरपंच भंवरसिंह चौहान, राउमावि प्रधानाचार्य सोमपालसिंह राणा, भंवरलाल मीणा, ग्राम सेवक जोगेंद्र, पटवारी चन्द्रेश श्रीमाली, भगवतसिंह, लक्ष्मणसिंह, छगनसिंह, रतनसिंह सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
फोटो - सांगठकला में ग्राम विकास व शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित करते एसडीएम अग्रवाल व उपस्थित ग्रामीण। फोटो - सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next