राजसमन्द। जिला कलक्ट्रेट सभागार में 11वे सांख्यिकी दिवस पर प्रशासनिक सांख्यिकी विषय पर जिला प्रमुख प्रवेशकुमार सालवी के मुख्य आतिथ्य, कलक्टर प्रेमचन्द बेरवाल की अध्यक्षता तथा एडीएम बृजमोहन बैरवा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रौनक बैरागी के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सांख्यिकी के महत्व तथा इसकी वर्तमान में जरूरत की महता पर प्रकाश डाला गया।कार्यशाला का शुभारंभ भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सालवी ने सांख्यिकी के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र एक महान गणितज्ञ थे। जिनके जन्म दिवस पर ही सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र ने ही भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की थी। कलक्टर पीसी बेरवाल ने कहा कि आंकड़ों का वैज्ञानिक विश्लेषण सांख्यिकी के द्वारा ही किया जाता है। किसी भी विभाग द्वारा संचालित योजना की रूपरेखा से लेकर इसके क्रियान्वयन तथा परिणाम तक सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके लिए उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से कहा कि वे नियमित रूप से सांख्यिकी से संबंधित साहित्य का अध्ययन करें जिससे इसकी जानकारियों का लाभ राजकाज के सफल क्रियान्वयन में होगा। तुलनात्मक आंकड़ो से बेहतर परिणाम को पाना ही सांख्यिकी का मूल उद्देश्य है।
फोटो राजसमंद। 11वे सांख्यिकी दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते जिला प्रमुख व उपस्थित अधिकारी। फोटो - सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...