राजसमंद। द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद कांकरोली प्रभु द्वारिकाधीश का पाटोत्सव 28 जून दोपहर 2 बजे चौमुखा महादेव मंदिर जलचक्की पर आयोजित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष डॉ. राकेश तैलंग ने बताया कि सामरोह के मुख्य अतिथि सांसद हरिओमसिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायाधीश बसंतीलाल बाबेल, साहित्यकार नारायण नन्दवाना, जयदेव गुर्जर हांगे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व आरएएस अधिकारी टीकमचंद बोहरा करेंगे। संस्ािापक फतहलाल गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 22 चयनित प्रतिभाओं का समारोह में सम्मान किया जाएगा।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...