एप डाउनलोड करें

VIDEO VIRAL : राजस्थान बीजेपी सांसद की बहन भाग कर पहुंची बिहार, मदद की कर रही गुहार..

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Wed, 22 Sep 2021 02:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पापा में मानती हूं कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है.. मैं लकी से प्यार करती हूं.. हमने शादी कर ली है.. पापा हमें आप अपने पॉलीटिकल पार्टी के पावर के कारण तंग कर रहे हो, वह बंद कर दो.. वीडियो में अपने पिता को संदेश देती लड़की का नाम कनिका सोनी है. वह राजस्थान से बिहार पहुंची है. लड़की खुद को राजस्थान के गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन बता रही है. हाजीपुर के रहने वाले लकी से लव मैरेज करने के बाद दोनों हाजीपुर आ गए थे. घरवालों से परेशान होने के बाद दोनों को एक वीडियो बनाकर वायरल मदद मांगनी पड़ी.

वीडियो वायरल होते ही यह हाई प्रोफाइल मामला बन गया है. क्योंकि लड़की खुद को राजस्थान के एक सांसद की बहन बता रही है. लड़का उसके घर के पास के ही एक जिम का ट्रेनर है. जानकारी के अनुसार लकी बिहार का निवासी है. दोनों की जाति भी अलग है. घरवाले दोनों के खिलाफ थे. लड़की की शादी कहीं और करवाने जा रहे थे. इसी कारण उन्हें कोर्ट मैरेज करनी पड़ी. उन्होंने मंदिर में भी शादी की

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

बता दें कि लड़की राजस्थान के हनुमानगढ़ की रहनेवाली है. शादी कर लेने के बाद कनिका के घरवाले इससे काफी नाराज हुए. लड़के के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर दिया. तभी वे लोग भाग कर वैशाली के हाजीपुर पहुंच गए. उसके साथ ही राजस्थान पुलिस भी हाजीपुर पहुंच गई. उनकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी हुई. कनिका और लकी घबरा गए. वे नगर थाना पहुंचे और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.खुद को सरेंडर करने से पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. कनिका का कहना है कि वह राजस्थान के गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन है. और उसके पिता सांसद की पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर पुलिस से परेशान करवा रहे हैं. लड़की ने अपने घरवालों पर यह भी आरोप लगाया कि पिता ने घर पर भी काफी टॉर्चर किया है.

कनिका और लकी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्स भी शेयर किए हैं. चूंकि लड़की बालिग है. उसने राजस्थान और हाजीपुर पुलिस के सामने बयान दिया कि उसने अपनी मर्जी से शादी किया है. इस कारण राजस्थान पुलिस मामले का सत्यापन कर वापस चली गई.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next