देशभर में कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं दुसरे राज्य ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे कई राज्य हैं जो कि ओपीएस को लागू भी कर चुके हैं। ये उन राज्य के कर्मचारियों के लि काफी खुशी की खबर है। अब सरकार ने ऐलान किया है कि जिन कर्मचारियों को OPS का लाभ नहीं मिल रहा है। वह आने वाले महीने जून की 30 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं रिटायर कर्मचारियों को इस स्कीम का लाभ सीपीएफ या फिर आरपीएफ के तहत 12 फीसदी ब्याज के साथ में मिलेगा।
आपको बता दें कि गहलोत सरकार ने रोड़वेज कर्मचारियों को काफी बड़ा तोहफा दिया है। अब बिजली कंपनियों में काम करने वाले और दूसरी कंपनियों, विश्वविद्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को राजस्थान सरकार ने अब रोडवेज कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के लिए काफी बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने इस पेंशन स्कीम का लाभ उठाने के लिए एक आदेश जारी किया है।
OPS के लागू होने के बाद तकरीबन 6 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाएगा। वहीं जिन कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था वह 30 जून से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं। जब CPF या EPF के तहत मिलने वाली रकम को रोड़वेज के कोष में 12 फीसदी ब्याज के साथ में जमा कराया जाएगा।
इस राशि को जमा करवाने के लिए कर्मचारियों का GPF खाता भी ओपन किया जाएगा जिसमें 30 जून से पहले अप्लीकेशन कर सकते हैं। यदि कोई राजकीय कर्मचारी 30 जून से पहले अप्लीकेशन नहीं करता है तो उसको पुरानी पेशन स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उस कर्मचारी को दोबारा फॉर्म भरने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद ही वह इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।