एप डाउनलोड करें

चार पत्नियों का फौजी पति: थाने में बैठकर हंसता रहा आरोपी, बोला- मैं फंस गया नहीं तो...

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 Aug 2021 10:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चार महिलाओं से शादी करने के आरोपी सैन्यकर्मी की शनिवार को दिनभर लिखा पढ़ी की गई। आज उसे जेल भेज दिया जाएगा। इससे पहले सैन्यकर्मी की दूसरी पत्नी ने कंकरखेड़ा थाने में अपने फौजी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 

मनीष कुमार राजस्थान में आर्मी में क्लर्क है। वर्तमान में कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में रह रहा था। उसने चार शादी कर रखी हैं। पहली पत्नी का नाम मोनिका है। तीसरी पत्नी का नाम चांदनी अंसारी है। शुक्रवार देर शाम दूसरी बीवी हैदराबाद से मेरठ पहुंची। उसने पति को तीसरी बीवी के साथ रंगे हाथ पकड़ा। दोनों में जमकर मारपीट हुई। शीला सिंह का कहना है कि 2015 में फौजी ने मुझसे मंदिर में शादी की थी और मुझसे एक बेटा है। उसके बाद से पति गायब हो गया। शुक्रवार को रंगे हाथों तीसरी बीवी चांदनी अंसारी के साथ पकड़ा। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है कि शनिवार को सभी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई। आज जेल भेज दिया जाएगा। जांच में सामने आया है कि फौजी मनीष एक के बाद एक शादी करता गया, और महिलाओं को धोखा देता रहा।

कंकरखेड़ा थाने में बैठे सैन्यकर्मी को थोड़ा भी मलाल नहीं था। पुलिस से पूछताछ में कहा, साहब समय खराब था तो फंस गया, वरना सब कुछ अच्छे से चल रहा था। अब मामला पकड़ में आ गया है तो यह भी मेरे खिलाफ हो गई है।

सेना की टीम ने भी मनीष और कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर से जानकारी ली। कई घंटे तक मनीष से पूछताछ की। सेना के अधिकारी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। मनीष ने बताया कि उसने दूसरी पत्नी को दस लाख रुपये दिए थे, महिला ने बताया कि मैंने रुपये वापस दे दिए हैं। बैंक की डिटेल भी लाकर सैन्य अधिकारियों और पुलिस को दी। यह झूठ बोल रहा है, इसने जो रुपये दिए थे, वह वापस दे दिए हैं। थाने पर मनीष का पिता भी पहुंचा, उसने भी बताया कि दो साल से वह इससे अलग ही रह रहा था, काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next