एप डाउनलोड करें

अंता उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ऐतिहासिक रोड शो : भव्य स्वागत के बीच उमड़ा जनसैलाब

राजस्थान Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 07 Nov 2025 12:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भाजपा ज़िंदाबाद” के नारों से गूंजा मांगरोल-अंता क्षेत्र

मांगरोल अंता से ,सी एस राजू वर्मा अभियान आज तक

M. Ajnabee, Kishan paliwal

अंता (बारां).

अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री मोरपाल सुमन के समर्थन में मंगलवार को मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल शर्मा का मांगरोल-अंता क्षेत्र में हुआ ऐतिहासिक रोड शो जनसैलाब में तब्दील हो गया। मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही माहौल उत्साह और जोश से भर उठा। सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने “भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद” “भजनलाल शर्मा जी ज़िंदाबाद”, “वसुंधरा राजे ज़िंदाबाद” और “मोरपाल सुमन विजयी हों” के नारों से पूरा बारां जिला गूंजा दिया।

पुष्पवर्षा, भगवा झंडे और ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री के काफिले के स्वागत के लिए सड़कों पर हजारों की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और कार्यकर्ताओं ने भगवा पताकाएं लहराकर जोरदार स्वागत किया।

मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सुमन की टीम के नेतृत्व में मांगरोल कस्बा भगवा रंग में रंग गया मानो पूरा क्षेत्र भाजपा के विजय संकल्प में डूब गया हो।

मुख्यमंत्री बोले “जनता का स्नेह ही हमारी सबसे बड़ी ताकत” अंता विधानसभा की धरती पर जो प्रेम और विश्वास भाजपा को मिला है, वही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जनता का यह स्नेह भाजपा की प्रचंड विजय का संकेत है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। यह सरकार जनता की सरकार है — जनता की समस्या हमारी समस्या है, और उसका समाधान ही हमारा संकल्प है।”

विकास पर विपक्ष पर तीखे प्रहार

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा पिछली सरकार में कितने पेपर लीक हुए, लेकिन हमारी सरकार के दो साल में एक भी नहीं हुआ। अब युवाओं को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ कहा, पर गरीबों को हटाने का काम मोदी सरकार ने किया। हमारी सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं चलेगा, गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

  • मुख्यमंत्री ने संबोधन के अंत में जनता से भावनात्मक अपील की —
  • एक माटी, एक ही लाल — मोरपाल, मोरपाल!”
  • जनता ने तालियों और नारों से जवाब देते हुए पूरे माहौल को विजय उत्सव में बदल दिया।

इस शोभायात्रा में विशेष रूप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, क्षेत्रीय सांसद श्री दुष्यंत राजे, पूर्व सांसद श्री राजोरिया भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश चेलावत, पूर्व विधायक श्री कन्हैयालाल मीणा, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री पारस जैन, बानसूर से एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता सी एल सुमन, मुख्य कार्यालय प्रभारी श्री महेंद्र शर्मा, श्री जगमोहन सारस्वत , श्री प्रहलाद मीणा प्रधान चाकसू एवं मांगरोल नगर अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सुमन, मंडल महामंत्री संजय गारव, पार्षद भरत चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष पीयूष विजय, श्री योगेश गौतम, सुरेश चौरसिया, वैभव चौरसिया इत्यादि शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रोड शो का जेसीबी से मुस्लिम समाज द्वारा  फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next