जोधपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी जोधपुर एवं नाथद्वारा के समाजजनों को अत्यंत्र दुख के साथ सुचित किया जाता है कि हमारे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश चंद्र पिता ब्रह्मलीन विठ्ठलदास जी जोशी (टांटोल वाले) का कल दिनांक 15 अगस्त 2025 को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को दोहपर 2.00 बजे निज निवास सूजन 7 अ 66 तीसरी पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर, राजस्थान से जोधपुर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हो रहा हैं.
आप सर्वश्री राजेश जोशी, सुधीर जोशी, विनोद जोशी, हेमंत जोशी, पंकज जोशी, हितेश जोशी के पूजनीय पापाजी थे. उक्त जानकारी नाथ्द्वारा के समाजसेवी हेमंत जोशी (पालीवाल) नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.