एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदनलाल जोशी का निधन

राजस्थान Published by: राजेन्द्र कुमार पानेरी Updated Sat, 28 Aug 2021 09:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बाँसवाड़ा. अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आदरणीय प्रेरणा पुंज, पथ प्रर्दशक, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी बाँसवाड़ा-राजस्थान के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदनलाल पिता ब्रह्मलीन विजयराम जी जोशी का आज दिनांक 28 अगस्त 2021 को दुखद निधन हो गया है. जिनकी पार्थिव देह की अंतिम यात्रा कल दिनांक 29 अगस्त 2021 रविवार को प्रात : 8 : 30 निज निवास सत्यनारायण मंदिर की गली, बाँसवाड़ा-राजस्थान से कागदी पिकअप मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री गौरांग जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अंकुर प्रकाशन उदयपुर के श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी ने पालीवाल वाणी को दी.

शोकाकुल : गौरांग जोशी (पुत्र), रेखा- जितेंद्र जी जोशी दीपिका- संजय जी पानेरी, लीना कैलाश जी मेनारिया, हर्षिता मुकेश जी मेनारिया (पुत्री जवाई) प्रभाल जी जोशी,रविन्द्र जी जोशी, निमेष जी जोशी (भतीजे) , सोहम (पोत्र) एवं समस्तजोशी परिवार (बाँसवाड़ा)

● पालीवाल वाणी : राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next