गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग...) 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं एडीजे रेखा चौधरी ने स्थानीय न्यायालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने के बाद, पौधारोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। एडीजे रेखा चौधरी ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2020 तक चलने वाले इस महाअभियान में 700 पौधे लगाए जाने है। महा अभियान को सफल बनाने के लिये पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में रूचिकर स्वयंसेवी संस्थाओं, पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रशासन, आश्रय गृह आदि का सहयोग लिया जा रहा है।
महा अभियान से जुडने के इच्छुक व्यक्ति एवं अधिवक्ता तालुकाविधिक सेवा समिति में अपना रजिस्टेशन करवा कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। पंद्रह अगस्त पर एडीजे रेखा चौधरी द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, जीपी सोनी, नगर परिषद के सफाई कर्मी दयाल मुकेश पुराण के अलावा इकरामुद्दीन नगर परिषद कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से न्यायालय परिसर में कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए मेल नर्स नरेंद्र कुमार शर्मा को प्रमाण पत्र देकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंसिफ मजिस्ट्रेट अनिता चौधरी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल दुबे एवं अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अश्विनी बीज द्वारा भी पौधे लगाकर पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में इस अभियान के तहत 3500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान से जुड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 8306002136 पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। श्रीमान अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं मुंसिफ मजिस्ट्रेट एवं सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-सीताराम गर्ग...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406