एप डाउनलोड करें

भामाशाह कार्ड योजना का राजनीतिकरण करने का आरोप

राजस्थान Published by: Ayush Paliwal/Suresh Bhat Updated Tue, 01 Dec 2015 04:41 PM
विज्ञापन
भामाशाह कार्ड योजना का राजनीतिकरण करने का आरोप
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने राज्य सरकार पर भामाशाह कार्ड योजना का भाजपाकरण कर योजना को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भामाशाह कार्ड न भाजपा बना रही है और न ही और कोई राजनीतिक दल जारी कर रहा है बल्कि ये कार्ड राज्य सरकार की ओर से बनाए जा रहे है। इसके बावजूद राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार इन कार्डो को भाजपा पार्टी के रंग में छपवा कर जारी कर रही है। इससे साफ है कि सरकार आमजन को ये कार्ड भाजपा की ओर से जारी किए जाने का संदेश देने का प्रयास कर रही है जो सरासर अनुचित है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि ऐसा करके सरकार आमजन को गुमराह करना चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता दो साल के भाजपा शासन से पार्टी की असलियत जान चुकी है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next