एक तो देश मे महँगाई है के छुटकारा लेने का नाम नही ले रही है।पेट्रोल डीजल के दामो में बहुत बढ़ोतरी हुई है।पेटोल डीजल की बढ़ती कीमतों के तंग आके लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को तरफ अपना रुख कर रहे हैं तो दूसरी और महगाई के मार से घर से बाइक या टू व्हिलर निकालते ही नही है।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपके पास बाइक है तो आपको माइलेज की टेंशन नहीं होगी। दरअसल हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसे अपनाने के बाद आपकी बाइक दोगुना माइलेज तो देगी लेकिन प्रदूषण बिल्कुल नहीं होगा।अब आप सोच रहे होंगे इसमें तो बहुत ज्यादा खर्च आयेगा। क्या हमें बाइक इंजन तो नहीं बदलवाना पड़ेगा ? तो जी नहीं आपको बतादे के आपको एक हाइड्रोलिक फ्यूल फिल्टर अपने बाइक में लगवाना है।
ज्यादातर बाइक देखा जाये तो 40 से 50 का माइलेज देती ही देती है। इतने माइलेज से कोई खुश नहीं होता सबको ज्यादा माइलेज ही चाहिए। हाइड्रोलिक फ्यूल फिल्टर अपने बाइक में लगवाना के बाद आपकी बाइक 1 लीटर में कम से कम 120 किमी का माइलेज देगी। आपको हाइड्रोलिक फ्यूल फिल्टर ऑटोमोबाइल पार्ट्स शॉप से भी खरीद सकते हैं। अगर आप चाहे तो यह फिल्टर आपको ऑनलाइन साइट्स पर भी आसानी से मिल जाएगा।
यह फ़िल्टर को अपनी बाइक में लगाना बिलकुल ही आसान काम है। इसे आप खुद भी लगा सकते हो। लेकिन हम आपसे निवेदन करते है के आप किसी मिकेनिक के पास ही इसे लगवाये।