एप डाउनलोड करें

10 दिन के बाद से इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp नहीं करेगा काम, देखे लिस्ट

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 23 Oct 2021 07:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Whatsapp अपने यूजर की सिक्यूरिटी को धन में रखते हुए, समय समय पर नए अपडेट लाता रहता है| कई बार Whatsapp द्वारा अपने मेसेजिंग एप पर जब अपडेट आता है तो वह नया वर्जन कई फोन केलिए उपलब्ध नहीं होता| इस बार भी Whatsapp अपडेट लेकर आया है| 1 नवम्बर से कुछ स्मार्टफोन ऐसे है जिनमे अब Whatsapp आप यूज नहीं कर पाओगे|

Whatsapp ने सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट जारी करी है| इस लिस्ट में जिस फोन का नाम नहीं होगा, उस फ़ोन में 1 नवम्बर के बाद Whatsapp नहीं चलेगा| इस अपडेट के बाद Whatsapp में नए बदलाव देखनेको मिलेंगे| वैसे Whatsapp कर अपडेट में कुछ न कुछ नया लाता ही रहता है|

Whatsapp, Facebook के सामित्व वाली कंपनी है| Facebook ने कहा है की एंड्राइड 4.0.4 वर्जन या उससे निचे के एंड्राइड वर्जन में अब Whatsapp काम नहीं करेगा| अगर आपके पास भी ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे एंड्राइड वर्जन 4.0.4 या उससे निचे अ वर्जन है तो तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करे या अपना डिवाइस बदल दीजिये|

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

कंपनी ने कहा है की, जो यूजर अपना फ़ोन अपडेट या फिर बदल नहीं सकते वह, कम से कम अपनी चेटिंग का बेकअप जरुर ले ले, जिससे भविष्य में वह बेकअप उनके काम आ सके| 1 नवम्बर से केवल एंड्राइड ही नहीं बल्दी iOS और KaiOS के कई डिवाइस में Whatsapp बंध होने जा रहा है| iOS 10 से कम और KaiOS 2.5.0 से कम के सॉफ्टवेर पर अब Whatsapp काम नहीं करेगा|

Whatsapp ने अपने अपडेट में अब ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर की सुविधा भी चालू कर दी है| Whatsapp का मानना है की, वह अपने युजरो को एक बहेतर एक्सपीरियंस देना चाहता है| अब आप अपने मित्रो और परिजनों के साथ साथ बात करते करते उनको पैसे भी Whatsapp सही भेज सकते हो| यह सुविधा UPI द्वारा दी जायेगी|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next