एप डाउनलोड करें

Whatsapp ने दी दूसरी बार सफाई, "दोस्तों और परिजनों के साथ बातचीत सेफ"

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 12 Jan 2021 06:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मंगलवार को व्हाट्सएप ने प्राइवेसी को लेकर सफाई देते हुए भरोसा दिया है कि यूजर्स की उनके दोस्तों और परिजनों के साथ होने वाली बातचीत सुरक्षित रहेगी।पिछले दिनों से व्हाट्सएप ने नियमों में बदलाव की घोषणा की थी जिसके तहत यूजर्स को व्हाट्सएप को अपडेट करने के नोटिफिकेशन आ रहे थे। इसमें कहा जा अगर आप इन अपडेट्स को स्वीकार नहीं करते हैं तो व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाएगा। दरअसल व्हाट्सएप ने प्राइवेसी नियमों में बदलाव किया है और बिना इसे स्वीकार किए आप व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर सकते।

यूजर्स कर रहे थे बॉयकॉट 

इसके बाद यूजर्स ने व्हाट्सएप का विरोध करना शुरू किया और बड़ी संख्या में लोग टेलीग्राम और सिगनल जैसे एप पर शिफ्ट होने लगे जो अभी अधिक प्राइवेसी दे रहे हैं। यही वजह है कि अब व्हाट्सएप को सफाई देने आना पड़ा है। व्हाट्सएप ने बताया कि प्राइवेसी नियमों में किया गया बदलाव यूजर्स की उनके परिजनों और दोस्तों के साथ बातचीत की सुरक्षा पर कोई असर नहीं डालता है। व्हाट्सएप पर की जाने वाली बातचीत पहले की तरह ही सुरक्षित है।

दूसरी बार सफाई 

व्हाट्सएप की तरफ से दूसरी बार ऐसी सफाई आई है। इसके पहले व्हाट्सएप ने कहा था कि नया अपडेट्स केवल बिजनेस अकाउंट पर ही असर डालेगा। व्हाट्सएप ने ट्विटर पर लिखा कि हम कुछ अफवाहों का जवाब देना चाहते हैं और 100 प्रतिशत स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम इंड-टू-इंड इंस्क्रिप्शन के साथ प्राइवेट मैसेज को सुरक्षित रखना जारी रखेंगे। हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हो रहा अपडेड आपके दोस्तों और परिजनों के साथ आपके संदेशों की निजता पर कोई असर नहीं डालता।”

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next