एप डाउनलोड करें

Today Gold Rate : कौड़ियों के दाम बिकने लगा सोना, 22 से 24 कैरेट का रेट जान खिल उठेगा चेहरा

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Thu, 09 Mar 2023 12:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजार में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। बाजार में अब वैसे भी सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 2,800 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी को लोगों की भीड़ घरों से बाहर निकल रही है। अगर आपने सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा।

दूसरी ओर अगर आपके घर में किसी की शादी या ब्याह है तो फिर तुरंत सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो मौके बार-बार नहीं आते हैं। जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं, जिससे बचने को आप जल्द ही सोना खरीदकर घर ला सकते हैं।

सोने के रेट में एक बार 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही चांदी के दाम में 154 रुपये प्रति किलो की दर की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही सोना 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64293 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करते दिखाई दिए।

बाजार में फटाफट जानिए 22 से 24 कैरेट का रेट

भारतीय बाजारों में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले कैरेट वाला हिसाब जरूरी जान लें, जिससे आप ठगी का शिकार नहीं होंगे। बाजार में 24 कैरेट गोल्ड महंगा होकर 56108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला सोना 55883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

इसके साथ ही 22 कैरेट वाला गोल्ड 51395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। वहीं, बाजार में 18 कैरेट वाला गोल्ड 42081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। 14 कैरेट वाला सोना लगभग 32823 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

देश के इन शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का रेट 51950 रुपये दर्ज किया गाय, जबकि 24 कैरेट वाला सोना प्रति तोला 56700 रुपये में बिकता नजर आया। इसके साथ ही चांदी के रेट प्रति किलो 67000 रुपये दर्ज की गई। आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 51850 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 56550 रुपये में दर्ज किया गया। इसके साथ ही प्रति किलो चांदी 67000 रुपये पर बिकती नजरआई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next