एप डाउनलोड करें

आप जो सोना खरीद रहे हैं वह नकली तो नहीं, ऐसे करें असली नकली की पहचान, वरना आप हो सकते हैं ठगी के शिकार

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 27 Feb 2023 10:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शादियों की शुरूआत के साथ वर—वधू पक्ष सोने की गहनों के लिए खरीदारी करेंगे। पर सोने की खरीदारी सम्भाल करें। क्योंकि बाजार में सोना नकली आ रहा है। सोना असली है या नकली इसे पहचानने का बेहद आसान तरीका है। जानिए नकली सोने को पहचाने के कुछ आसान टिप्स।

केंद्र सरकार ने 1 जून से हालमार्क सोना अनिवार्य कर दिया है। हॉलमार्क से असली सोने आसानी से पहचाना जाता है। इसलिए हालमार्क सोना ही खरीदें। असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है। और हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है।

नकली सोने की पहचान सिरका से भी की जाती है। सिरके की कुछ बूंदों को सोने की ज्वेलरी पर डालें अगर रंग में बदलाव नहीं होता तो समझिए सोना असली है। सोने की ज्वैलरी पर पिन से हल्का सा खरोच लगाएं। फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाले। अगर नकली होगा तो उसका रंग तुरंत हरा हो जाएगा।

पसीने के संपर्क में आने पर अगर सोना सिक्के की तरह दुर्गंध दे तो इसका मतलब उसमें मिलावट है। असली सोना गंध नहीं देता। सोने को एक कप पानी में डालें. नकली सोना हल्का तैरने लगता है, जबकि असली पूरी तरह बैठ जाता है। सोना हमेशा विश्वसनीय दुकान से ही सोना खरीदें। क्योंकि अच्छी दुकानें सोने के असली होने को लेकर पूरे जरुरी दस्तावेज देते हैं। चुंबक से भी नकली सोने की पहचान हो सकती है। सोने की ज्वैलरी पर चुंबक को रखें अगर चिपक गया तो सोना नकली नहीं तो असली है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next