एप डाउनलोड करें

प्यार में लड़की को पीठ पर नाम गुदवाना पड़ा भारी, एक हफ्ते बाद हो गया कुछ ऐसा कि तबाह हो गई जिंदगी

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 16 Nov 2021 04:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लोग अक्सर अपने प्रेमी प्रेमिकाओ का नाम अपने शरीर पे गुदवाते हैं। एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम अपने पूरे शरीर पर गुदवा लिया।  उसने टिकटॉक पर इसको लेकर खुशी भी जाहिर की। इससे उसका बॉयफ्रेंड भी खुश हो गया था।

लेकिन एक हफ्ते बाद ही लड़की के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी। टैटू गुदवाने के 1 हफ्ते के भीतर ही लड़की का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया। 21 साल की टिकटॉक यूजर एशलिन ग्रेस ने बताया कि उन्होंने बॉयफ्रेंड से अलग होने से ठीक 1 हफ्ते पहले ही उसका नाम अपनी बॉडी पर गुदवाया था। एशलिन ने बताया कि उन्होंने अपनी पीठ पर अपने बॉयफ्रेंड का नाम का टैटू बनवाया था और इसकी एक तस्वीर टिकटॉक पर दी शेयर की थी। जो एक हफ्ते पहले तक मेरे बॉयफ्रेंड का नाम था, आज वह मेरे ऐक्स का नाम है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब मैं इस टैटू का क्या करूं।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि टैटू एक परमेनन्ट चीज़ हैं और इसको निकालने की प्रोसेस आसान नहीं होता। ऐसे में वोअब इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि उन्हें क्या करना चाहिए। इस पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा की जिसने यह टैटू बनाया है, उसे जेल में डाल देना चाहिए। हालांकि एश्लिन ने कहा कि उसे टैटू का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है।  टैटू को लगभग 11 महीने हो गए हैं और मुझे अब इसका कोई पछतावा नहीं है। एक यूजर ने सलाह दी की इन अक्षरों को बदलकर कोई अलग मतलब बना ले।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next