एप डाउनलोड करें

पंजाब में देख लेने का खेल शुरू : सरकार पर बरसे अमरिंदर सिंह

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 22 Oct 2021 09:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने खिलाफ पंजाब सरकार के व्यक्तिगत हमले की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि यह चिंताजनक है कि त्योहारों के मौसम में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय प्रदेश सरकार अब उनकी दोस्त अरूसा आलम का आईएसआई से संबंध मामले में “आधारहीन” जांच पर ध्यान केंद्रित कर रही है. अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान को ट्वीट किया जिसमें अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया है कि अरूसा आलम भारत सरकार से उचित मंजूरी के साथ पिछले 16 साल से भारत आ रही थी. पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा पर निशाना साधते हुए बयान में कहा गया है, “आप मेरे कैबिनेट में मंत्री थे. आपने कभी अरूसा आलम के बारे में शिकायत नहीं सुनी और वह 16 साल से भारत सरकार की मंजूरी के साथ आ रही थीं या आप आरोप लगा रहे हैं कि इस अवधि में एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकारें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिली हुईं थीं ...?”

अमरिंदर सिंह पंजाब सरकार पर बरसे : बयान के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने यह भी सवाल किया कि क्या नई सरकार के पास निजी हमले करने के अलावा और कुछ काम है. अमरिंदर सिंह ने बयान में कहा,“कार्यभार संभालने के एक महीने बाद आपके पास लोगों को दिखाने के लिए यही है. बरगाड़ी और ड्रग्स के मामलों पर आपके लंबे वादों का क्या हुआ...? पंजाब अभी भी आपके वादे के मुताबिक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है.”

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next