कर्नाटक : एक टीचर ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से आरोपी टीचर फरार है और कर्नाटक में पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हालांकि इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं उसकी मां का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुथप्पा की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया था.
घटना कर्नाटक के गाडग जिले के नारगुंड तालुक की है. जहां के हालदिन गांव के सरकारी स्कूल में यह घटना घटी. खबर के अनुसार, स्कूल में संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर कुछ टीचर बच्चों को बढ़ाते हैं. इन्हीं में से एक है मुथप्पा. बताया जा रहा है कि आज मुथप्पा ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र भारत को क्लास से घसीटा और बुरी तरह पीटा. इसके बाद आरोपी ने बच्चे को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया.
बच्चे की मां गीता भी इसी स्कूल में संविदा पर टीचर है. जब गीता को इस बात की जानकारी लगी तो उसने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी टीचर मुथप्पा ने गीता पर भी लोहे की रॉड से हमला किया. इस घटना में बच्चा भारत और उसकी मां गीता बुरी तरह घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद मुथप्पा मौके से फरार हो गया. जिसके बाद बच्चे और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हदाली घटना के बाद से ही गायब है और उसे पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है। टीचर पर लड़के की मां गीता बाराकेरी के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि टीचर ने लोहे की पतली छड़ से छात्र की पिटाई इसलिए की क्योंकि वह अपने दोस्तों से बात कर रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस पिटाई से बचने के लिए छात्र भागकर अपनी मां के पास चला गया जो खुद भी इसी स्कूल में टीचर हैं। गीता ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो हदाली ने उन पर भी हमला कर दिया। टीचर की पिटाई से भरत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हुबली के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में महिला टीचर ने 5वीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से हमला किया था और फिर उसे स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंका दिया थे। इस हमले में छात्रा के चेहरे की हड्डी टूट गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार शिक्षिका को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला टीचर ने छात्रा के साथ खुद को एक कक्षा के अंदर बंद कर लिया। उसने छात्रा पर हिंसक तरीके से पानी की बोतलें फेंकीं। इसके बाद उसने छात्रा के बाल काटे और उसे बालकनी से फेंक दिया। करीब 11 साल की बच्ची के चेहरे की हड्डी टूट गई है।