तालिबान ने अब अफगानिस्तान की हुकूमत पर अपना कब्जा जमा लिया है जिसके बाद वहां से अफगानी नागरिकों के साथ ही विदेशी नागरिक भी देश छोड़ रहे हैं. इस बीच तालिबान ने भारत को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें तालिबान ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान में जिन प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, उसे उन्हें वह पूरा कर सकता है, क्योंकि वह अफगानिस्तान की अवाम के लिए है. लेकिन हम अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी मुल्क को अपना मकसद पूरा करने या अदावत निकालने के लिए नहीं देंगे.
तालिबान के प्रवक्ता Abdul Haq Hammad ने पाकिस्तान के हम न्यूज चैनल से बातचीत में पाकिस्तानी न्यूज एंकर के इस सवाल पर कि भारत ने अफगानिस्तान में बड़ा निवेश किया है लेकिन कभी भी तालिबान को मान्यता नहीं दी, जबकि भारत के कई कंसुलेट्स अफगानिस्तान में हैं, अब इन बदले हालात में क्या स्थिति रहेगी?