एप डाउनलोड करें

पेट्रोल-डीजल के बाद तुअर दाल के घिरे दाम

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 12 Nov 2021 02:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल और खाने के तेल की कीमत आसमान छू रहे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने कीमतों थोड़ी गिरावट कर आम आदमी को राहत दी है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। अब दाल की कीमतों में भी कमी हुई है। कुछ माह तक अरहर (तुअर) की दाल का थोक रेट 95 से 100 रुपए प्रति किलो तक था। अब गिरकर 72 से 75 रुपए किलो पर आ गया है। दाम में करीब 12 से 15 रुपए कम हुए हैं। कीमत कम होने की वजह मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से दाल की आवक प्रयागराज के थोक मार्केट मुट्ठीगंज मंडी में अधिक होना कहा जा रहा है।

फुटकर दाम में गिरावट

जानकारों के मुताबिक थोक बाजार में तुअर की दाल की कीमत में 12 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है। जिस कारण फुटकर में भी दाल की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा। महिलाओं के लिए ये न्यूज किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

दाल की आवक तेज

एक रिपोर्ट के अनुसार अरहर की दाल के दाम में गिरावट आने की वजह महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से दाल की आवक तेज होना है। फुटकर में तुअर दाल 90 से 95 रुपए किलो बिक रही है। जिसके दाम अभी और कम होने की उम्मीद है। गल्ला तिलहन व्यापारियों का कहना है कि मप्र और महाराष्ट्र में दाल की फसल तैयार हो गई है। जिससे आवक बढ़ गई और रेट में कमी देखने को मिली है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next