एप डाउनलोड करें

अजीबो गरीब मामला : यहाँ डिक्की खोलकर कार पार्क करते हैं लोग, वजह है काफी दिलचस्प…

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 31 Dec 2021 07:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आपके पास गाडी है तो आप अपनी गाडी मे से उतरने के बाद हमेशा लोक करके ही कही जाते होंगे| अपने घर जाकर भी उसे लोक ही करते होंगे| क्यों की हमें अपनी गाडी में रखी चीजो की फ़िक्र होती है और कोई उसे चुरा न ले इस लिए हम अपनी गाडी को हमेशा लोक करके ही कही जाते है| कई बाद हम सामान को गाडी की डिक्की में रखकर लोक करके जाते है|

गाडी की डिक्की में सामान रखने से चोर उसे जल्द देख नहीं पाते है तो चोरी करने की सोचते नहीं है| लेकिन कई बार चोर गाडी के शिशो को तोड़ देते है रो गाडी को बहोत नुकसान पंहुचा देते है| ऐसे में कई लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है| अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और ओकलैंड में लोगो ने अपनी गाडी को लोक करने के बजाय अपनी गाड़ी की डिक्की हो खुला छोड़ना शुरू किया है| यह खबर जैसे ही मिडिया में आई लोग इस गतिविधि से हैरान रह गए है|

आख़िरकार लोग अपनी गाड़ी के दरवाजे और डिक्की खुली क्यों छोड़ रहे है?

आपको बतादे की अमेरिका के इस एरिया में पिछले कुछ समय से गाडी मेसे चोरी करने के मामले काफी बढ़ गए है| तकरीबन ऐसे मामलो में 200की बढ़ोतरी आई है| चोर लोगो की गाडिओ को नुकसान पंहुचा कर सामान चुराने की कोशिश कर रहे है| एसी परेशानी को देखने के बाद स्थानीय निवासियों ने अपनी गाडी को लोक करने के बजाय अपनी गाडी के दरवाजे और डिक्की को खुला छोड़ कर एक मुहीम चलाई है| लोगो की इस मुहीम का संदेश यह है की, चोर आये और उनकी गाडी को चेक करे, उसमे कुछ पयाजाये तो ले जाए पर गाडी को नुकसान न पहुचाये|

कुछ लोग गाडी के ऊपर नोट भी लिख रहे है की, गाडी के कांच तोड़कर नुकसान न पहुचाये, गाडी के अन्दर कुछ नहीं है| यह सब देख सभी लोग हैरान है| पोलिस भी इन इलाको में ज्यादा सक्रीय हो गई है| पोलिस स्थानीय लोगो से विनती कर रही है की ऐसे गाडी को खुला न छोड़े, चोर गाडी की बैटरी और टायर भी चुरा सकते है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next