एप डाउनलोड करें

स्टार किसान घर योजना : किसानों को घर बनाने के लिए मिलेगा 50 लाख तक का ऋण

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 14 Jan 2022 01:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आम तौर पर किसान को घर बनाने के लिए बहोत परेशानियों का सामना करना पड़ता है| बेंक बहोत जल्दी किसानो को घर बनाने के लिए लोड उपलब्ध नहीं करवाती है| जितना जल्दी लोन नौकरी और धंधे वालो को मिलता है उतना जल्दी लोन किसानो को नहीं मिलता है| लेकिन ऐसे में एक बहोत बढ़िया लोन अब किसानो को मिलने जा रही है| 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक अब किसान घर बनाने के लिए लोन ले सकता है|

LIC की फायदेमंद स्‍कीम : सिर्फ चार साल के निवेश पर मिलेगी 1 करोड़ की रकम!, इस शानदार प्लान में कर सकते हैं निवेश, जानिए नियम और शर्तें

स्टार किसान घर योजना, बेंक ऑफ़ इंडिया

हम बात कर रहे है स्टार किसान घर योजना, जो की देश की जानीमानी बेंक, बेंक ऑफ़ इंडिया ने लोंच करी है| इस योजना के तहत अब किसानो को पुराने घर को मरम्मत और नए घर बनाने पर लोन उपलब्ध करवाई जायेगी| अब किसान कम ब्याज पर लोन लेकर अपने सपनो का घर बना सकेंगे|

क्या आप भी बनना चाहते है अमीर : मात्र 20 रुपये का निवेश बनाएगा आपको 10 करोड़ का मालिक, जानिए कैसे

किसान को 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये का लोन बेंक ऑफ़ इण्डिया दे रहा है| अगर किसान अपनी जमीन पर घर बना रहा है तो उसे 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा| अगर किसान अपना पुराने मकान की मरम्मत करवाना चाहता है तो बेंक उसे 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की लोन सुविधा देगी|

स्टार किसान घर योजना की लोन की राशी पर बेंक ऑफ़ इंडिया 8.05की दर से ब्याज लेगा| लोन की अवधि 15 साल तक की दी जायेगी| बेंक ऑफ़ इण्डिया उन्ही किसानो को यह योजना का फायदा देगी जिन किसानो किसानो की KCC बेंक ऑफ़ इंडिया में शुरू है| इसके कारण किसानो को बहोत कम दस्तावेजो के साथ लोन उपलब्ध होगी|

अगर आप इस योजना का लाभ लेकर अपना घर मरम्मत करवाना चाहते है या अपने सपनो का नया घर बनवाना चाहते है तो अपनी नजदीकी बेंक ओद इंडिया शाखा से संपर्क करे या फिर टोल फ्री नंबर 1800 103 1906 पर कोल करे और जानकारी ले|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next