कर्मचारी चयन आयोग (SSC), उत्तरी क्षेत्र (NR) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sscnr.nic.in के माध्यम से यह चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ के 3698 और हवलदार के 3603 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड भी जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की रीजनल वेबसाइट ssnr.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Status of Multi Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2021 (Paper-1)’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आप SSC NR MTS Application Status चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय से 25 अंक के 25 सवाल होंगे और इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।