एप डाउनलोड करें

राजस्थान से पंजाब में नशा लाने वाले तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : SSP प्रज्ञा जैन

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 27 Mar 2024 12:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फाजिल्का की एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन स्टेट नाका गुमजाल का दौरा किया

शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा

अबोहर.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व डीजेपी गौरव यादव ने पंजाब को नशामुक्त करने के लिए मुहिम चला रखी है. तस्कर अक्सर राजस्थान से पंजाब में नशा सप्लाई करते हैं.

उन पर अंकुश लगाने के लिए जिला फाजिल्का के एसएसपी मैडम डॉ. प्रज्ञा जैन ने अपनी टीम के साथ आज स्टेट बार्ड नाका गुमजाल पर चैकिंग की. उनके साथ चौकी प्रभारी प्रगट सिंह मौजूद थे. इस मौके पर एसएसपी प्रज्ञा जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते स्टेट नाकों पर चैकिंग बढ़ा दी गई है.

नशा तस्करोंं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को बारीकी से चैकिंग करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि राजपुरा नाका, बजीतपुर भोमा नाका, बकैनवाला नाका पर भी नाकाबंदी बढ़ा दी गई है. उन्होंने सरपंचों, पंचों, नंबरदारों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी करता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.

फोटो : नाकों की चैकिंग करतीं एसएसपी प्रज्ञा जैन.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next