एप डाउनलोड करें

रघुबीर मंदिर में धूमधाम से हुआ श्रावण झूला उत्सव : मनोरम पौराणिक झाँकियाँ देखने उमडे श्रद्धालु

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 01 Sep 2023 01:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चित्रकूट : virendrashuklakarwi

परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन कर्म स्थली जानकीकुंड स्थित श्री रघुवीर मंदिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में श्रावण झूला उत्सव का आयोजन किया गया. यह उत्सव प्रतिवर्ष श्रावण मास के शुक्ल एकादशी से श्रावण शुक्ल पूर्णिमा रक्षाबंधन तक मनाया जाता है. उत्सव के दौरान, पूरे प्रांगण को मनोरम फूलों से सजाया गया और युगल सरकार को झूले में विराजमान कर भक्तों द्वारा भक्तिपूर्वक झुलाया.

श्रीमती उषा जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्ष चित्रकूट अंचल और आसपास के कलाकार विभिन्न गायन और वादन की संगीतमय प्रस्तुतियाँ देने युगल सरकार के चरणों में आते है. इसके साथ संत-महंत और श्रद्धालुओं ने भजनों का श्रवण कर आनंद उठाया. श्री रघुवीर मंदिर ट्रस्ट ने इस वर्ष श्री राम संस्कृत महाविद्यालय  के छात्रों द्वारा विभिन्न धार्मिक झांकियों की प्रस्तुतियाँ दी.

जिनमें समुद्र मंथन, सीता स्वयंवर, गीता उपदेश,शबरी भक्ति एवं भरत चरित्र जैसी झांकियां प्रमुख रूप से सम्मिलित रही. श्रीमती जैन ने बतलाया कि इस उत्सव से प्रतिवर्ष लोगों में पौराणिक विषयों की जानकारी बढती है, दूसरी ओर भगवान के भक्ति गीत में श्रोतागण आनंद प्राप्त करते हैं एवं स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलता है. जिससे वह सभी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय कलकारों को आगे बढ़ने का अवसर हम प्रदान करें. जिससे हमारे पारंपरिक भागती संगीत एवं झूला गीतों को जन मानस के अन्दर प्रश्रय मिल सके. 

कार्यक्रम के अंतिम दिवस रक्षा बंधन को श्रावणी उपकर्म (यज्ञोपवीत परिवर्तन) ऋषि पूजन का कार्यक्रम ब्राह्मण बटुकों द्वारा आचार्यों के निर्देशन में मंदाकिनी तट पर जानकी घाट में शास्त्रोक्त विधि से किया गया तथा पांच दिवसों तक विभिन्न प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next