एप डाउनलोड करें

दादी और नाती-नातिन की मिली लाश मिलने से सनसनी फैली

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 22 Jul 2022 11:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोरबा : थाना के पीछे महज 100 मीटर की दूरी पर तालाब में एक महिला समेत दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों शव को बाहर निकाला. महिला की पहचान सूरज बाई के तौर पर हुई है, वहीं डुबने वाले दोनों बच्चे उसके नाती और नातिन हैं.

घटना करतला थाना क्षेत्र की है. जहां तालाब में करतला निवासी 50 वर्षीय सूरज बाई और उसकी 7 वर्षीय नातिन जानवी और 5 वर्षीय नाती अखिल कंवर की लाश मिली. मृतिका के बेटे बिजेंद्र कंवर ने बताया कि उसकी मां और बड़ी बेटी और छोटा बेटा सुबह 6 बजे पुटु की तलाश में घर से निकले थे, इसके बाद उसे जानकारी मिली कि तालाब में उसकी मां की लाश मिली है. घटना स्थल पहुंचने पर दोनों बच्चे नजर नहीं आए, लेकिन उनका चप्पल जरूर था. कुछ देर बाद दोनों बच्चे का भी शव बाहर निकल आया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next