एप डाउनलोड करें

बैंक में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Fri, 11 Mar 2022 08:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बड़ौदा यूपी बैंक ने अप्रेंटिस के खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन बड़ौदा यूपी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट barodaupbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

यह परीक्षा प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2022 में किया जा सकता है। हालांकि यह तारीख अस्थायी है। परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

पदों की संख्या : 250

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 मार्च 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 15 मार्च 2022

योग्यता

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन रिटन एग्जाम और लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 9 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। उम्मीदवारों की उम्र 1 मार्च, 2022 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next