एप डाउनलोड करें

RCP Singh ने मचाया सियासी संग्राम : JDU डूबता हुआ जहाज...!

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Aug 2022 07:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिहार : (Bihar) की सियासत में कहे या जदयू के अंदर घमासान मचा हुआ है. शनिवार 6 अगस्त 2022 को आरसीपी सिंह  के जदयू (JDU) छोड़ने के बाद सूबे का सियासी टेंपरेचर सातवें आसमान पर है. पहले जहां पार्टी ने आरसीपी सिंह पर लगे करप्शन (Corruption) के आरोप पर सफाई मांगी थी. वहीं, रविवार 7 अगस्त 2022 को जदयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान आरसीपी सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए. जदयू ने कहा पार्टी का का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. आरसीपी सिंह की पहचान नीतीश कुमार ने बनाई है.

आरसीपी सिंह पर जदयू के नेता ललन सिंह ने कई आरोप लगाया. ललन सिंह ने कहा, आरसीपी सिंह पार्टी के बारे में कुछ नहीं जाते हैं. कोई ज्ञान नहीं उनके पास है. साथ ही सिंह ने आगे कहा, वह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. ललन सिंह ने कहा, जब नीतीश कुमार साल 2005 में मुख्यमंत्री बने तो उनके वह सचिव थे. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि साल 2009 के चुनाव में उनकी इच्छा थी कि लोकसभा चुनाव लड़ने की. मुख्यमंत्री ने कहा लड़िए. फिर साल 2010 में उनकी इच्छा थी. सीएम ने कहा लड़िए. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफा देकर बनाया. 

ललन सिंह ने कहा, 'जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं, दौड़ता हुआ जहाज है. ये आने वाला वक्त बताएगा. नीतीश कुमार ने समय रहते जहाज को ठीक कर दिया'. उन्होंने कहा सबको पता है जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. ललन सिंह ने कहा, वो सत्ता के साथी है. इसलिए छोड़कर भाग गए. साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची गई थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next