सारण : बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर में कल 11 अगस्त 2022 की शाम जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बीमार हैं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इनकी मौत : जहरीली शराब पीने से हुई मौत लोगों में गड़खा के औढ़ा गांव निवासी करमुल्ला खान का बेटा अलाउद्दीन खान, मढ़ौरा थाना क्षेत्र भुआलपुर गांव निवासी देव महतो का बेटा कामेश्वर महतो, भीकन सिंह का बेटा रोहित कुमार सिंह और परशुराम राम के बेटे राजेंद्र राम, रामा सिंह का बेटा पप्पू सिंह शामिल हैं. द्वारिका महत्व के बेटे राम लायक महतो को छपरा रेफर किया गया है.