Best mutual fund with High return in 6 Months: कोरोना में बाजार में काफी उठापटक रही है. इस बीच कई निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. बाजार के डायरेक्ट रिस्क से बचते हुए अच्छा रिटर्न हासिल करने का एक ऑप्शन म्यूचुअल फंड है. महामारी की दूसरी लहर में जिन निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स में भरोसा रखा, उनको सिर्फ छः महीने में ही बैंक FD के मुकाबले 5 गुना से ज्यादा रिटर्न मिला. अभी SBI अपनी तीन महीने की FD पर 3.90 फीसदी का ब्याज दे रहा है. आइए जानते हैं ऐसे 5 फंड्स के बारे में जिन्होंने छः महीने में निवेशकों को 41.68 फीसदी का रिटर्न दिया है. रिपोर्ट 20 सितम्बर के अनुसार
एनएंडटी इमर्जिंग बिजनेसेस फंड ने छः महीने के दौरान 41.68 फीसदी का रिटर्न दिया. एक लाख रुपये की वैल्यू 1.41 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.
एचडीएफसी स्माल कैप फंड ने छः महीने के दौरान 39.26 फीसदी का रिटर्न दिया. इसमें एक लाख रुपये का निवेश 1.39 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.
एसबीआई मैग्नम कोमा फंड ने छः महीने के दौरान 35.37 फीसदी का रिटर्न दिया है. यहां एक लाख का निवेश करीब 1.35 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.
निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड का छः महीने के दौरान रिटर्न 28.80 फीसदी रहा है. इसका मतलब कि महज छः महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 1.28 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.
यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न
यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा
डीएसपी नेचुरल रिसोर्सेस एंड न्यू एनर्जी फंड ने छः महीने के दौरान 28.14 फीसदी का रिटर्न दिया. यहां 1 लाख का निवेश करीब 1.28 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.
ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस