एप डाउनलोड करें

Media Name : भारत में बैन हुआ VLC मीडिया प्लेयर! ब्लॉक हुई वेबसाइट और डाउनलोड लिंक

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 13 Aug 2022 10:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पॉपुलर मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर VLC मीडिया प्लेयर ने भारत में काम करना बंद कर दिया है. MediaName की रिपोर्ट के मुताबिक  VideoLAN प्रोजेक्ट द्वारा बनाए गए VLC प्लेयर को भारत में करीब दो महीने पहले ही ब्लॉक कर दिया गया था, लेकिन भारत सरकार या कंपनी ने इस बैन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है. कई रिपोर्ट में सामने आया है कि इसे सरकार द्वारा आईटी अधिनियम, 2000 के तहत बैन किया गया है, बता दें कि वीएलसी मीडिया की वेबसाइट खोलने पर IT एक्ट के तहत बैन किए जाने का मैसेज दिख रहा है.

इसका मतलब ये हुआ कि भारत में कोई भी किसी भी काम के लिए प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं कर सकता है. ऐसा कहा जाता है कि वीएलसी मीडिया प्लेयर ACT फाइबरनेट, वोडाफोन-आइडिया और अन्य सहित सभी प्रमुख ISP पर ब्लॉक है.

इन ऐप्स को ब्लॉक करने के पीछे की वजह यह है कि सरकार को चिंता थी कि ये प्लेटफॉर्म चीन को यूजर डेटा भेज रहे हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि वीएलसी मीडिया प्लेयर एक चीनी कंपनी द्वारा सपोर्टेट नहीं है, बल्कि इसे पेरिस स्थित फर्म VideoLAN द्वारा बनाया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next