एप डाउनलोड करें

गौशाला में लगी भीषण आग : तड़प-तड़प कर 100 भेड़ों की मौत

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 23 Jan 2025 01:35 AM
विज्ञापन
गौशाला में लगी भीषण आग : तड़प-तड़प कर 100 भेड़ों की मौत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सांबा. जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में स्थित एक गौशाला में बुधवार तड़के आग लग गयी, जिससे इस घटना में 100 से अधिक भेड़ों की जल कर मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया। अधिकारियों ने बताया कि विजयपुर तहसील के रख बरोटियां में शापियन की गौशाला में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियां भेजी गई और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। विजयपुर के थाना प्रभारी जहीर मुश्ताक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आग के कारण करीब 100 भेड़ों की जल कर मौत हो गयी। वहीं आग से कुछ भेड़ों को बचा लिया गया। तहसीलदार सुदेश कुमार ने कहा, ‘आग से हुए नुकसान की वजह से प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

100 sheep died in a fire || Image- PTI News

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next