एप डाउनलोड करें

भांजे के प्यार में दिवानी बनी मामी, आठ लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज : मामी की दर्द भरी कहानी पढ़िये

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Fri, 07 Mar 2025 01:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सुपौल. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक मामी को अपने ही भांजे से ऐसे प्यार हुआ कि, वे अपने ही भांजे पर शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर भांजे सहित आठ लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है.

केस में उन्होंने कहा है कि, उनके पति की मौत हो गई और उन्हें तीन पुत्री भी है. पति की मौत के बाद जब वे अपने बच्चों के साथ माता- पिता के संग मायके जाने लगी तो मेरी सास और ननद आदि मिलकर मुझे ननद के पुत्र से शादी रचाने का विश्वास दिलाते हुए मेरा संपर्क उससे करवा दिया. इसके बाद हमलोग पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे.

इस बीच मैं गर्भवती भी हुई तो अनजाने में उसने दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया. इसके बाद भांजे के परिवार वाले उसकी शादी दूसरी जगह करने एवं करवाने में जुट गए. मैंने जब शादी करने का दबाव बनाया तो नामजद ससुरालवाले मुझे प्रताड़ित कर जान से मारने का षड्यंत्र रचने लगे.

आरोप है कि 10 फरवरी 2025 को सामाजिक पंचायत स्तर से जब विकास मुझसे मंदिर में शादी रचाने को तैयार हुए तो ससुरालवालों ने मिलकर उसे गायब कर मुझसे दूर कर दिया और मेरी एवं मेरे बच्चों की हत्या कर देने का षड्यंत्र रचने लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next