एप डाउनलोड करें

LPG Gas Cylinder : रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी!, खाते में आने लगे पैसे, तुरंत चेक करे

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 11 Dec 2021 10:33 AM
विज्ञापन
LPG Gas Cylinder : रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी!, खाते में आने लगे पैसे, तुरंत चेक करे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हमारे देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकार जतना के लिए सब्सिडी प्लान तैयार किया है इस में गैस सिलेंडर पर जो सरकार सब्सिडी दे रही है वो ग्राहकों के खाते आ ने लगी है| ग्राहक के बैंक खाते में सब्सिडी मिल रही है आप भी चेक करे इस तरह आपके खाते में भी सब्सिडी मिल रही है| केद्र सरकार और राज्य सरकार जो 10 लाख से ज्यादा जिन की कमाई है उन लोगो को गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिलेगी|

LPG सिलेंडर में उनके ग्राहक के खाते में सब्सिडी आने का बंध हो गया था उसमे कई ग्राहकों की शिकायते आ रही थी जिसमे केंद्र सरकार और राज्य सरकार उन बातो पर ध्यान दे के LPG सिलेंडर ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी शुरूं कर दी है| ग्राहकों में ख़ुशी का माहोल बन गया है

हमारे देश की सरकार जो गैस सिलेंडर के ग्राहक है उन लोगो के बैंक खाते में सब्सिडी तैहेत 76.26 रुपये का प्रति सिलेंडर सब्सिडी दे रही है जिसमे 10 लाख कमाई वाले लोगो के खाते में ये सब्सिडी नहीं आएगी| गैस सिलेंडर ग्राहक में अपनी वार्षिक आमदनी के तहत सब्सिडी मिल रही है जिसमे कई लोगो को 76.26 मिल रही है कई लोगो को 158.52 रुपये मिल रही है और कई लोगो को 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है|

गैस सिलेंडर के ग्राहकों को अपनी सब्सिडी चेक करने के लिए एक वेबसाईट तैयार की है जो आप घर बैठे ही चेक कर सकते है| सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करे इसके बाद अपना गैस सिलेंडर की कम्पनी चेक करके के आप अपना ग्राहक नंबर डाले उसपे जाए इसके बाद अपनी गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते है|

कई लोगो को अपनी गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिल रही है उसमे आपको पता करना है की आपका वार्षिक कमाई 10 लाख से नहीं होनी चाहिए| जिन लोगो को सरकार जो वार्षिक कमाई फिक्स की है उस से कम हो और सब्सिडी नहीं मिल रही है उन लोगो को ऊपर दी गई वेबसाईट पे जाके अपनी वार्षिक कमाई का डोक्युमेंट अपलोड कर सकते हो जिस से आपको सब्सिडी मिल सकती है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next