एप डाउनलोड करें

Latest Necklace Designs : आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा कुंदन नेकलेस का यह डिजाइन,इसे पहनकर आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 27 Feb 2023 02:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

औरतों को जब तैयार होना होता है तब उन्हें साड़ियां सूट करने में तो बिल्कुल दिक्कत नहीं होती है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें होती है नेकलेस के डिजाइन को चूज करने में। देखा जाता है कि सभी तरह के डिजाइंस को जूस करने के बाद भी औरते नेकलेस का अच्छा डिजाइन चूज नहीं कर पाती है।

आज हम आपको नेकलेस के कुछ लेटेस्ट मॉडल दिखाने वाले हैं जो कि आपको बेहद पसंद आएंगे। आपको बता दें कि इन सभी नेकलेस को कुंदन नेकलेस का डिजाइन कहा जाता है।

वैसे अगर आप चाहे तो कुंदन नेकलेस का सोने का भी हार बनवा सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप आर्टिफिशियल हार का सेट पहने तो आप आर्टिफिशियल भी इसे बाजार से कम कीमतों में खरीद सकते हैं।

कुंदन हार का डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और इससे राजस्थानी हार कर डिजाइंस भी कहा जाता है। बता दें कि इन सभी नेकलेस के डिजाइन को क्लासिक नेकलेस के डिजाइन में रखा गया है और यह देखने में बेहद खूबसूरत होता है।

आपको बता दें कि यह सभी नेकलेस मल्टी कलर में आता है और यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसे पहनने के बाद या हर तरह की साड़ी पर सूट कर जाता है। यह देखने में इतना सुंदर होता है उतना ही हैवी होता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next