एप डाउनलोड करें

किराये के मकान के लिए 12वी में 90% होना जरुरी, वरना नहीं मिलेगा किराये पर मकान

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 30 Apr 2023 08:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

किराये के मकान में रहने वालो के लिए न्यूज़ बहुत चौकाने वाली हो सकती है. अपने जॉब इंटरव्यू के लिए तो कई बार अपने 12वीं के मार्क्स, अपने बारे में और परिवार के बारे में बताया होगा. लेकिन, क्या आपसे कभी किसी लैंडलॉर्ड ने किराए पर घर देने के लिए आपसे ये सब सवाल किए हों? अगर नहीं तो इस खबर को पूरा पढ़िए.

बेंगलुरु में एक मकान मालिक ने अपना मकान किराये पर देने के लिए रेंटर से उसकी 10वीं, 12वीं के मार्क्स, उसके बारे में डिटेल और भी कई प्रोफेशनल चीजें जो अक्सर जॉब इंटरव्यू में पूछी या मांगी जाती है वो मांगी. ऐसे में अगर आप भी रेंट पर फ्लैट लेने जा रहे हैं तो आपको अपनी 12वीं की मार्कशीट देनी होगी और उसमे 90 परसेंट मार्क्स भी होना जरूरी है.

12वी में कम थे मार्क्स तो नहीं मिला घर

हाल ही में के ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर लिखा कि उसका कजन बैंगलुरु में रेंट पर घर लेने गया था. लेकिन, 12वीं में कम मार्क्स होने की वजह से उसे घर नहीं मिल सका. इसके लिए यूजर ने ट्विटर पर रेंटर और ब्रोकर की व्हाट्सऐप चैट शेयर की है. ट्वीट के बाद यूजर ने लिखा कि आपकी 12वीं के मार्क्स अब तय करेंगे कि आपको किराये पर मकान मिलेगा या नहीं. अगर आपके मार्क्स कम हैं तो आपको घर मिलने में दिक्कत आ सकती है.

लैंडलॉर्ड ने ब्रोकर से मांगे थे ये डॉक्यूमेंट

लैंडलॉर्ड ने ब्रोकर से रेंटर के कई डॉक्यूमेंट मांगे थे. इसमें उसके बारे में 200 शब्द का ब्रीफ डिस्क्रिप्शन, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, लिंक्डइन, ट्विटर और फेसबुक की प्रोफाइल और आधार-पैन कार्ड मांगा था. रेंटर के 12वीं में 76मार्क्स थे जिस वजह से ओनर ने उसे मकान देने से ये कहकर मना कर दिया कि उसके मार्क्स 90नहीं हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next