भारत की बेरोजगारी दर (Unemployment Rate)फरवरी में बढ़कर 8.1के छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो जनवरी में 10 महीने के निचले स्तर 6.57पर आ गई थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) पिछले महीने 8.1थी।
CMIE के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2022 में गांवों में बेरोजगारी 2.51बढ़कर 8.35पर पहुंच गई। हालांकि इसके विपरीत शहरों में बेरोजगारी दर पिछले महीने 7.55रही जो चार महीने का निचला स्तर है। लेबर सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉकडाउन रिस्ट्रिक्शंस में ढील और फॉर्मल व इनफॉर्मल दोनों सेक्टर में तेज रिकवरी की वजह से शहरों में बेरोजगारी दर कम हो रही है। शहरों की बेरोजगारी दर नवंबर 2021 में 8.2, दिसंबर 2021 में 9.3, जनवरी 2022 में 8.16और फरवरी 2022 में 7.55पर रही।
एक्स्पर्ट्स के अनुसार कुछ राज्यों के मनरेगा बजट में कमी और गांवों में गैर-कृषि क्षेत्र में नए रोजगार की सीमित उपलब्धता के चलते गांवों में बेरोजगारी दर में उछाल रही और यह फरवरी में आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। CMIE के मुताबिक 2021 में मई में बेरोजगारी दर 11.84पर पहुंच गई थी। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और ये जनवरी 2022 में 6.57पर आई थी, लेकिन अब ये फिर से बढ़ने लगी है।