इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है। बैंक ने मार्च 2022 से डिजिटल सेविंग्स बैंक अकाउंट क्लोजर चार्जेस (Digital Savings Bank Account Closure Charges) लागू करने का फैसला किया है। इसे लेकर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने एक नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस में कहा गया है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल सेविंग्स बैंक अकाउंट क्लोजर चार्जेस इंट्रोड्यूस किए हैं। यह चार्ज 150 रुपये प्लस GST होगा और 5 मार्च 2022 से लागू होगा। बैंक ने आगे कहा कि ये चार्ज तभी लागू होंगे अगर डिजिटल सेविंग्स बैंक अकाउंट, KYC के नॉन अपडेशन के चलते 1 साल की अवधि के आखिर में बंद हो जाता है।
नियमों के मुताबिक, अगर ग्राहक डिजिटल सेविंग्स बैंक अकाउंट की केवाईसी, खाता खोले जाने के 12 माह के अंदर पूरी नहीं करता है तो अकाउंट बंद कर दिया जाता है। डिजिटल सेविंग्स अकाउंट क्लोजर चार्जेस से बचने के लिए ग्राहक निकटतम डाकघर में रीकेवाईसी के लिए जा सकता है। डिजिटल सेविंग्स बैंक खाताधारक अपने खाते का एक साल पूरा होने से पहले, रीकेवाईसी के जरिए उसे रेगुलर सेविंग्स बैंक अकाउंट में कन्वर्ट करा सकता है और कई फीचर्स का फायदा उठा सकता है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने बचत खातों (Savings Account) पर ब्याज दरों (Interest Rate) में भी कटौती कर दी है। यह कटौती 0.25 फीसदी की है और 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो चुकी है। 1 फरवरी 2022 से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस के लिए 2.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर है। पहले यह दर 2.50 फीसदी सालाना थी। 1 लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपये तक के बैलेंस के लिए ब्याज दर घटाकर 2.50 फीसदी सालाना कर दी गई है। पहले यह दर 2.75 फीसदी सालाना थी।