एप डाउनलोड करें

लखपति बनने का बेहतरीन मौका : इन दुर्लभ सिक्को से घर बैठे आप कमा सकते है 10 से 75 लाख रुपये, जानें कैसे

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Tue, 18 Apr 2023 07:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अंतराष्ट्रीय मार्केट में पुराने सिक्कों का काफी बड़ा बजार है। जहां पर कई सारे दुर्लभ सिक्कें लाखों और कोरोंड़ो की कीमत में बेचें जा रहे हैं। अगर आप भी इससे जुड़कर ढ़ेरसारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ऐसे दुर्लभ सिक्कें हैं जिनका होना बहुत ही जरुरी है। अगर आप कम समय में लखपति बनने का सपना देख रहे हैं तो आप इससे जुड़कर लाखों रुपये कमा सकते हैं।

अक्सर देखा जाता है कि कई लोग पुरानी चीजों के शौकीन होते हैं और उनका ये शौक चीजों तक ही नहीं सीमित होता है बल्कि पुराने सिक्कों और नोटों का भी होता है ये शौकीन लोग पुराने नोटों और सिक्कों के बदले में लाखों रुपये देते हैं। अगर आपक पास भी ऐसे कुछ सिक्कें रखे हैं जो कि आपके बिल्कुल भी काम के नहीं है तो उनको बेचकर आप भी लखपति बन सकते हैं इन सिक्कों की कीमत आपकी नजर में कुछ नहीं होगी बल्कि लोगों की नजर में इनकी कीमत 10 से 75 लाख रुपये के आसपास है।

देश में ऐसी कई सारी ऑनलाइन साइट्स हैं जो पुराने सिक्कों की बिक्री करती है। यहां पर जाकर आप भी अपने सिक्के की सेलिंग कर सकते हैं। बता दें ऑनलाइन वेबसाइट पर आप 1 रुपये के चांदी के सिक्कें से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैें। खासियत के तौर पर ये आजादी के पहले का होना चाहिए। इसी प्रकार वैष्णों देवी की तस्वीर वाला सिक्काै भी बेहद कीमती माना जाता है। अगर वैष्णों देवी वाला ये सिक्का आपके पास रखा है तो इसकी Online कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये है। ऑनलाइन साइट्स पर सिक्का बेचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन सिक्का बेचने से पहले इसके बारे में पूरा जानकारी जरुर कर लेनी चाहिए।

सिक्कें के मुताबिक मिलेगी कीमत

अगर आप सिक्का बेचने के लिए जा रहे हैं तो सबसे पहले उसकी कीमत के बारे में जान लें। फिर डेट नोट कर लें। ये सारी जानकारी सिक्कें पर ही होगी। इसके बाद उस सिक्के को ऑनलाइन सर्च करें। क्यों कि बिकने वाले सिक्कों की कीमत कम औऱ ज्यादा होती रहती है। सिक्कें के दोनों छोर को चेक करें कही ये गंदा औऱ खराब तो नहीं हैं। क्यों कि सिक्कें के हिसाब से आपको कीमत दी जाएगी।

देश में सिक्कों पर हो रही चर्चा

भारत का सबसे पुराना सिक्का लाखों की कीमत में बिकता है। पहले भारतीय सिक्कें पंचमार्क वाले सिक्के जिन्हें पुराण, कर्षपण कहा जाता है। ये सिक्कें प्राचीन भारत के जनपदों के द्वारा 6वीं शताब्दी में ढ़ाले गए थे। यदि इन सिक्कोंं को साइट पर सेल किया जाता है तो ग्राहकों को अच्छी कीमत मिलती है। इन सिक्कों की कीमत सोने की कीमत के समान है। इन पुराने सिक्कों में 10 पैसे वाले सिक्कें की कीमत 2 लाख रुपये है। इन सभी सिक्कों आप Quikr साइट पर जाकर बेच सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next