एप डाउनलोड करें

बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी : अब IMPS से 5 लाख रुपये तक होंगे ट्रांसफर!, जानें कब लगेगा चार्ज और कब नहीं

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 09 Jan 2022 01:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। SBI ग्राहक अब तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के जरिए 5 लाख रुपये तक का पेमेंट इंस्टैंटली कर सकेंगे। पहले यह सीमा 2 लाख रुपये थी। इतना ही नहीं डिजिटल तरीके से आईएमपीएस के जरिए 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। एसबीआई के ये निर्देश 1 फरवरी से लागू होंगे।

Share Market : इस Share ने 1 लाख रुपये पर सिर्फ कुछ महीनो में कराई 1.17 करोड़ रुपये की कमाई, कीमत 1 रुपये से भी कम

एसबीआई ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस बारे में बैंक ने ट्वीट के जरिए भी सूचित किया है। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को बैंक के डिजिटल तौर-तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर एसबीआई अब पांच लाख रुपये तक के डिजिटल आईएमपीएस लेन-देन के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा। यह लेन-देन योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

Share Market : 3 रुपये से कम वाला स्टॉक हुआ 178 का, 1 लाख के बने 65 लाख, जानिए

अगर ब्रांच में जाकर किया IMPS तो...

एसबीआई ने कहा है कि अगर कोई बैंक की शाखा में जाकर आईएमपीएस के जरिए पैसा भेजना चाहता है, तो 1 फरवरी 2022 से 1000 रुपये तक के लेन-देन पर शून्य चार्ज होगा। वहीं 1000 रुपये से ज्यादा से लेकर 5 लाख रुपये तक के लेनदेन पर चार्ज होगा

Adhaar Card : मुफ्त में ले Aadhar Card की फ्रेंचाइजी और ऐसे करे मोटी कमाई, जानिए रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस

NEFT और RTGS पर कितना चार्ज

एसबीआई के अनुसार, डिजिटल माध्यम से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए पैसा भेजने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। जबकि बैंक शाखा के जरिए एनईएफटी के माध्यम से पैसा भेजने पर 2 रुपये से लेकर 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। इसी प्रकार, डिजिटल माध्यम से आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के जरिए पैसा भेजने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। जबकि बैंक शाखा के माध्यम से आरटीजीएस करने पर 20 रुपये से लेकर 40 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next