एप डाउनलोड करें

GOA LOCKDOWN : बढ़ते संक्रमण के बीच गोवा में 2 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Mon, 26 Jul 2021 12:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गोवा। गोवा सरकार ने रविवार को राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू दो अगस्त तक बढ़ा दिया। राज्य में सबसे पहले नौ मई को कर्फ्यू लगाया गया था, संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण समय-समय पर इसमें विस्तार किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यस्तरीय कर्फ्यू आदेश को दो अगस्त 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा"।

गोवा में कोविड-19 के 75 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,70,491 हो गई। वहीं, संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,132 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 149 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,201 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,158 है। उन्होंने बताया कि रविवार को 3,448 नमूनों की जांच हुई जिससे अब तक जांच हुए नमूनों की संख्या बढ़कर 10,30,783 हो गई है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next