Flipkart Big Billion Days Sale 2023 Date: आखिरकार Flipkart Big Billion Days Sale 2023 की तारीख का ऑफिशियली ऐलान कर दिया गया है। साल की सबसे बड़ी फ्लिपकार्ट सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी। फेस्टिव सीजन के मौके पर आयोजित की जाने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 8 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। Flipkart Plus मेंबर्स को सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले यानी 7 अक्टूबर से मिल जाएगा।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2023 में ऐप्पल आईफोन, सैमसंग, वीवो, शाओमी, मोटोरोला जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले साल (2022) में आयोजित हुई सेल में फ्लिपकार्ट ने Apple iPhone 13 को सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराया था। और इस बार iPhone 14 को अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल भले ही 8 अक्टूबर से शुरू होगी लेकिन कंपनी आज (28 सितंबर) से डील्स की जानकारी देना शुरू कर देगी। Flipkart Big Billion Days सेल के लिए माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है।
Flipkart BBD सेल की माइक्रोसाइट के मुताबिक, ऐप्पल के प्रोडक्ट्स जैसे iPhones, iPads और MacBooks पर मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा 1 अक्टूबर को किया जाएगा। सैमसंग के स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले ऑफर्स 3 अक्टूबर को होगा।
बता दें कि फ्लिपकार्ट ने बुधवार (27 अक्टूबर) को सेल में Google Pixel 7 और Nothing Phone (1) पर मिलने वाली डील्स का खुलासा किया था। नथिंग फोन (1) को से में 23,999 रुपये और गूगल पिक्सल 7 को अब तक के सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। गूगल पिक्सल सीरीज का यह फोन 59,999 रुपये की जगह 36,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर बनी सेल की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज को सेल 80 प्रतिशत तक की छूट पर बेचा जाएगा। फैशन प्रोडक्ट्स पर 90 प्रतिशत जबकि होम डेकोर प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी।