एप डाउनलोड करें

पिता ने गाड़ी में डेंट देखा, नाराज़ बेटे ने खुद को मारी गोली

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sun, 08 Jan 2023 11:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ग्वालियर : 

ग्वालियर में एक बेटे को अपने पिता की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने खुद को गोली मार ली. बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना ग्वालियर के मुरार इलाके की है. मुरार में रहने वाले मुकेश गुर्जर के पास एक बोलेरो गाड़ी है. शनिवार रात को बेटा अजय बिना पिता को बताए उनकी बोलेरो चलाने ले गया. 

इसी दौरान उसने सड़क किनारे पार्क एक कार को टक्कर मार दी जिससे बोलेरो में डेंट पड़ गया. पिता नाराज होंगे इस डर से अजय ने किसी को इस बारे में नहीं बताया और गाड़ी घर के बाहर लाकर खड़ी कर दी. रविवार सुबह जब पिता ने गाड़ी में डेंट देखा तो नाराज हो गए. इसके बाद जब उन्हें पता चला कि जीप अजय (बेटा) ले गया था तो उसे कमरे से बाहर बुलाकर जमकर डांट दिया.

पिता की डांट से नाराज अजय कमरे में चला गया. थोड़ी देर बाद ही गोली चलने की आवाज आई तो परिवार के लोग अजय के कमरे में पहुंचे जहां उसने खुद को गोली मार ली थी. परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार सदमे में है. 

फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जिस बंदूक से अजय ने खुद को गोली मारी है वह उसके पास कहां से और कैसे आई. एडिशनल एसपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल के एक युवक ने देसी कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि पिता से डांट पड़ने के बाद युवक ने कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next