देश के मशहूर कथावाचक जया किशोरी का नाम इन दिनों सुर्खियों में है. आपको बता दें कि जया किशोरी अपने प्रवचन करने के अंदाज से लोगों का मन मोह लेती हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. इन दिनों उनसे जुड़ा एक सवाल लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि जया किशोरी शादी कब करेंगी. इसके अलावा उनके सपनों का राजकुमार कैसा होगा?
धार्मिक कथावाचक जया किशोरी की शादी को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं आई है लेकिन जया किशोरी ने यह जरूर बताया कि उन्हें किस तरह का लड़का चाहिए जो उनका जीवनसाथी बन सकता है. शादी से पहले जो भी लड़का उनकी शर्तों को मानेगा जया उससे ही शादी करेंगी. युवा कथावाचक कहती हैं कि वह अपने माता-पिता से बहुत प्रेम करती हैं और उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर लड़का समझदार हो और वह आपकी भावनाएं समझता हो तो लाइफ ज्यादा आसान हो जाती है, इसलिए सबसे पहले लड़के को अपनी समझदारी का परिचय देना होगा.
जया किशोरी ने कहा कि उनकी पहली शर्त है कि लड़का उनके और उनके माता-पिता के साथ रहें, तभी वो शादी के लिए हामी भरेंगी. अगर लड़का कोलकाता से हुआ तो यह सोने पर सुहागा होगा. आपको बता दें कि जया किशोरी भी कोलकाता की रहने वाली हैं और यहीं वो अपने माता-पिता के साथ रहती हैं. गौरतलब है कि भगवत कथा का पाठ करने वाली जया किशोरी को हजारों की संख्या में लोग सुनने के लिए आते हैं. वो युवाओं को आध्यात्मिक मार्ग का दर्शन प्रदान करती हैं. इसके अलावा रोज हजारों - लाखों की संख्या में जया किशोरी का वीडियो देखा जाता है.