अबोहर. (शर्मा) गांव आलमगढ़ निवासी सैमुअल पुत्र स्वर्ण सिंह ने आज अबोहर पहुंची. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस मैडम अर्चना पुरी को मांगपत्र सौंप कर उसे इंसाफ दिलाने की मांग की.
सेमुअल ने अपने मांगपत्र में कहा कि उसे उसके बेटों ने घर से निकालना चाहते हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं. जस्टिस अर्चना पूरी ने बुजुर्ग को आश्वास दिया और कहा कि जांच सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर को सौंप दी गई है. मामले की जांच जारी है.
फोटो : जस्टिस अर्चना पूरी को मांगपत्र सौंपता बुजुर्ग.