बांग्लादेश । कोरोना ने पूरे विश्व में कहर बरपाना फिर से शुरू कर दिया है. बांग्लादेश में भी कोरोना की तेज पीक पर चल रही है. देश में बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में हैं. बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,469 नए मामले सामने आए. जो पिछले साल मार्च में कोरोना शुरू होने के बाद से 2021 में एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या है. कोरोना से यहां पर हजारों लोगों की जानें भी जा चुकी है. कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। 5 अप्रैल रविवार से देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा जो 7 दिन के लिए होगा. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में एक बयान दिया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की. कोरोना पर काबू के लिए लोगों की ओर मदद की जरूरत है.