एप डाउनलोड करें

TMC सांसद शताब्दी रॉय का विवादित बयान : राम मंदिर को लेकर BJP के अभियान का मजाक उड़ाया-हिंदु संगठनों का कड़ा विरोध

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Sun, 14 Jan 2024 12:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोलकाता :

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratistha Program) की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जोर-शोर से जुटी है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी रॉय (TMC MP Shatabdi Roy) ने विवादित बयान देकर तूफान खड़ा कर दिया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। भगवान राम में आस्था रखने वाले लोग उनके बयान का विरोघ कर रहे हैं। बीजेपी ने भी टीएमसी सांसद का कड़ा विरोध किया है।

बीते गुरुवार को सैथिया स्थित रवीन्द्र भवन में तृणमूल कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था। इसी दौरान सांसद शताब्दी रॉय ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी के अभियान का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी राम को घर ला रही है। उनके पास बहुत ताकत है। राम शायद बीपीएल में हैं। जैसे हम बीपीएल कार्ड पर लोगों को घर दे रहे हैं, वे राम को भी घर दे रहे हैं। यदि ऐसी बात है तो राम के पुत्र लव-कुश को एक मकान देना श्रेयस्कर होगा।

टीएमसी सांसद की यह टिप्पणी भाजपा नेताओं के गले नहीं उतरी। पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद शताब्दी रॉय सैथिया नगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा से पिछड़ रही थीं। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, ”आप सभी चुनाव जीतने जा रहे हैं। लेकिन मैं वहां से क्यों नहीं जीत सकती? क्या मैं एक खराब उम्मीदवार हू? यदि हां, तो दूसरी जगह क्यों जीती? क्या आप एक बुरे नेता हैं? यदि नहीं तो आप लोगों तक ठीक से नहीं पहुंच पा रहे हैं।”

शताब्दी रॉय का बयान सामने आते ही भाजपा के बीरभूम संगठनात्मक जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने तृणमूल कांग्रेस सांसद के कहीं भी प्रचार करने जाने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, ‘शताब्दी रॉय नहीं हारी हैं, तृणमूल कांग्रेस हारी है। नगरपालिका चुनावों के दौरान दीदी ने पुलिस को गैंगस्टरों और जेबकतरों को गिरफ्तार करने की अनुमति नहीं दी। नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस जीत गयी क्योंकि कोई वोट नहीं पड़ा था। वह विधानसभा में हार गये और लोकसभा में हार गये। अगर आने वाले दिनों में चुनाव हुए तो तृणमूल कांग्रेस सारे वोट खो देगी।”

उन्होंने कहा, ”मैं बीरभूम के सनातनी समाज के लोगों से कहूंगा कि वोट मांगने आएं तो भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद को झाड़ू लेकर भगा दें।’ वहीं शताब्दी ने पत्रकारों के सामने कहा, ‘यह मेरे बारे में नहीं है। ये वही लोग हैं जो घर-घर जाकर चावल इकट्ठा करते हैं और कहते हैं कि हम राम का घर बना रहे हैं। इतना अहंकार कहां से आ रहा है?

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next