एप डाउनलोड करें

Breaking News : बड़ा हवाई हादसा : 222 यात्रियों समेत 7 चालक सदस्यों समेत सबकी जान बाल बाल बची

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Sat, 16 Jul 2022 01:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केरल : केरल के कोच्चि शहर में आज शुक्रवार को शाम को एक बड़ा हवाई हादसा होते बाल बाल बच गया. 222 यात्रियों समेत 7 चालक सदस्यों समेत सबकी जान बाल बाल बची. ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी है इंडिगो की फ्लाइट, स्पाइस जेट की फ्लाइट में एमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी है. कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक तकनीकि खराबी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। हालांकि, अब सब कुछ सामान्य है।

शारजाह से कोच्चि आई एयर अरेबिया की एक फ्लाइट (जी9-426) का एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हाइड्रोलिक फेल हो गया. हलाकि, पायलट ने यात्री विमान को सकुशल लैंड कर लिया.

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा, विमान सुरक्षित उतरा. विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सुरक्षित हैं. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, कोच्चि आई एयर अरेबिया की एक फ्लाइट (जी9-426) आज शाम को कोच्चि हवाईअड्डे पर उतरते समय संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से रवाना हुई और हाइड्रोलिक फेल हो गई.

ताजा जानकारी के मुताबिक, कोचीन हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू हो गया है. पहली फ्लाइट इंडिगो से चेन्नई रवाना हुई. 8:22 बजे पूर्ण आपातकाल वापस ले लिया गया.

कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक तकनीकि खराबी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। हालांकि, अब सब कुछ सामान्य है।

संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां से रवाना हुई एयर अरेबिया की एक फ्लाइट (जी9-426) का आज शाम कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरते वक्त तकनीकि समस्या आ गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में दिक्कत आ गई थी, जिसके बाद कोच्चि एयपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया था।

राहत की बात यह रही कि विमान को सुरक्षित उतारा गया गया है। विमान में सवार सभी 222 यात्री और चालक दल के सभी सात सदस्य सुरक्षित हैं। 

सांकेतिक तस्वीर

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next