अगर आप भी थोड़े समय के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है. कोरोना महामारी के इस समय में फिक्सड डिपॉजिट निवेश का एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. यहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है इसके साथ ही आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. आज हम आपको सिर्फ 6 महीने के लिए एफडी कराने के विकल्प के बारे में बताते हैं.
देश के प्राइवेट और निजी दोनों तरह के बैंक 6 महीने के लिए एफडी कराने की सुविधा देते हैं. आप SBI, PNB, HDFC Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, Bank of Baroda और ICICI जैसे बड़े बैंकों में अपना पैसा लगा सकते हैं –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आप 6 महीने के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 3.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स को बैंक 4.40 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा देता है.
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 3 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. बता दें 6 महीने वाली एफडी पर बैंक आम नागरिक और सीनियर सिटीजन्स दोनों को ही 3 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC की बात करें तो यहां आम नागरिकों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 4 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 6 महीने के फिक्सड डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है. वहीं, यह सीनियर सिटीजन्स को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
केनरा बैंक आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन्स दोनों को ही 4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
इसके अलावा सरकारी बैंक BOB की बात करें तो यहां पर ग्राहकों को 3.70 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को 3.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. यह 6 महीने की एफडी पर ब्याज की दरें हैं.